यूं तो हमारी जिंदगी में कई लोग आते है उनमें से 2-4 लोग केवल पूरी जिदंगी हमारे साथ रहते है और बाकी के लोग खो जाते है किसी कहानी में किसी किरदार में...
सब अपने अपने कहानी और किरदार को निभा रहे है, किसी को हीरो का रोल मिला है तो किसी को विलन का रोल, कोई इश्क कर के खुश है तो किसी का दिल टूटा हुआ है बार बार.. किसी को मिल गई है मंजिल अपनी कोई आज भी गुम है गुमसुदा इन गलियों में..
कोई गुमसुम है किसी की यादों में, किसी ने दिल से निकालकर कर दिया आवारा किसीको..
बस सबकी अपनी कहानी है सबके अपने किरदार..
No comments:
Post a Comment